प्रश्न : ध्यान में कम से कम कितनी देर बैठना चाहिए और अधिकतम कितनी देर बैठना चाहिए ?
उत्तर :ध्यान में कम से कम 30 मिनट तो बैठना चाहिए ,अधिकतम तो जितना आपका मन और शरीर बैठ सके उतना .
45 मिनट बैठने वाला मंद साधक ,90 मिनट बैठने वाला मध्यम साधक और तीन घंटे बैठने वाला उच्च साधक कहलाता है .
यह गणित जैसा है जितना आप बैठेंगे उतनी जल्दी काम बनेगा .आगे जब ध्यान आपका स्वभाव हो जाता है ,तब कर्म व ध्यान
का अंतर समाप्त हो जाता है .आप बैठे हैं या कर्म कर रहे हैं दोनों अवस्था में ध्यान चलता रहता है .अब आप 'ध्यान ' स्वरूप
होगये .फिर बैठने का महत्व नहीं ,वह तो स्वभाव ही होगया .आप बोल रहे है ,खा रहे है ,नहा रहे है सब क्रियाएँ ध्यान हो जाती है..
Satsangwithpraveen.blogspot.com
प्रणाम जी
No comments:
Post a Comment