Friday, September 11, 2015

अनुभव

बुध तुरिया दृष्ट श्रवना , जेती गम वचन ।

उतपन सब होसी फना , जो लो पोहोंचे मन ।।   (श्रीमुख वाणी- कि. २७/१६)

बुद्धि, चित्त, मन, दृष्टि, श्रवण और वाणी की पहुँच से वह परब्रह्म सर्वथा परे हैं । यह उत्पन्न होने वाला सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ही नश्वर है । इसलिए यहाँ की किसी भी वस्तु से उस परम तत्व को कहा नहीं जा सकता है ।  
(वह बृह्म केवल अनुभव का विषय है जो केवल बृह्मआत्मा दृष्टित जीवो को ही सुलभ है बाकी जीव तो केवल उसके नाम रूप पे ही झगडते हैं)

प्रणाम जी

No comments:

Post a Comment