Wednesday, September 23, 2015

सुधार अपने अंदर साधक को स्वयं करना है

सुप्रभात जी

में देख रहा था की नदी में चन्द्रमा का प्रतिबिंब था कुछ पतंगे उड़ रहे थे वो नदी के प्रतिबिंब को ही चन्द्रमा समझ कर पानी की तरफ जा रहे थे और तड़फ  तड़फ कर प्राण त्याग रहे थे कुछ और  पतंगे आ रहे थे वो उन पतंगो को मरते हुए भी देख रहे थे पर वो भी अन्धो की भाती उस नदी में ही गिरे जा रहे थे वास्तविक चन्द्रमा को कोई नही देख पा रहा था ...

यही हाल हमारा है परमात्मा से विपरीत हो गए है आनंद परमात्मा की बजाए संसार में ढूंढ रहे है और काल के ग्रास बन कर अपने अनेक जीवन वयर्थ कर चुके है अब भी देख रहे है की लोग काल के ग्रास बन रहे है किसी को अखंड आनंद नही मिल रहा फिर भी अंधे बने हुए है ..


सुधार अपने अंदर साधक को स्वयं करना है और भूलकर भी ये न सोचो कि भविष्य में कोई दिव्य शक्ति साधना करेगी। दिव्य शक्ति को जो कुछ करना है वह स्वयं करती है। उसके किए हुए अनुग्रह को भगवदप्राप्ति के पूर्व कोई समझ नहीं सकता। यही गंदी आदत यदि तुरंत नहीं छोड़ी तो नासूर बनकर विकर्मी बना देगी और फिर उच्छृंखल होकर कहोगे सब कुछ उन्ही को करना है। इसलिए तुरंत निश्चय बदलो..

Satsangwithparveen.blospot.com


प्रणाम जी

No comments:

Post a Comment