Friday, November 6, 2015

आत्माओं के हृदय को...

हकें अर्स किया दिल मोमिन, ए मता आया हक दिल से।
हकें दिल दिया किया लिख्या, हाए हाए मोमिन डूब न मुए इनमें।।
परमात्मा ने आत्माओं के हृदय को अपना धाम बनाया है। तारतम का यह सम्पूर्ण ज्ञान भी परमात्मा के दिल से ही मेरे दिल (हृदय) में आया है। धर्म ग्रन्थों में परमात्मा ने कहलाया है कि मैंने अपनी आत्माओं को अपना दिल दे दिया है और उनके हृदय को अपना धाम बनाकर उसमें विराजमान हो गया हूं। हाय ! हाय ! इस प्रकार का वर्णन पढ़कर भी आत्मायें लज्जा से क्यों नहीं डूब मरतीं ...
प्रणाम जी

No comments:

Post a Comment