Thursday, October 29, 2015

परमात्मा का.....

हक सूरत नूर के पार है, तहां सबद न पोहोंचे बुध ।
चौदे तबक छाया मिने, इने नहीं सूर की सुध ।।

परमात्मा का चिन्मय (सच्चिदानन्दमय) स्वरूप तो अक्षर ब्रह्म से भी परे है. वहाँ न शब्द पहुँचता है और न ही बुद्धि पहुँचती है. ये चौदह लोक छायाके समान अज्ञानरूप अन्धकारमें हैं. इसलिए यहाँके प्राणियोंको परब्रह्म परमात्मा की सुधि नहीं होती है..

प्रणाम जी

No comments:

Post a Comment